Dharma Productions

  • अपरिवर्तनीय करण जौहर

    ‘लस्ट स्टोरीज़’ के पांच और ‘घोस्ट स्टोरीज़’ के चार साल बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में करण जौहर निर्देशक की भूमिका में लौटे हैं, और उनमें कोई अंतर नहीं आया है। रणवीर सिंह, आलिय़ा भट्ट, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आज़मी आदि को एक साथ लाकर भी वे अनेक हिट फिल्मों के अलग-अलग टुकड़ों को जोड़ देने भर से आगे नहीं बढ़ सके हैं। एक पंजाबी और एक बंगाली यानी एक खिलंदड़े और एक शांत-सौम्य परिवार के बीच तादात्म्य बैठाने के लिए रणवीर और आलिया को कई तरह की रूढ़ परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। परदे से उलझती ज़िंदगी...