मुंबई के जुहू में चार नाबालिक लड़के डूबे, दो का शव बरामद
Maharashtra News :- बीएमसी आपदा नियंत्रण ने मंगलवार को बताया कि मुंबई पुलिस ने जुहू के पास समुद्र में बह गए चार नाबालिक लड़कों में से दो के शव बरामद कर लिए हैं और दो अन्यकी तलाश फिर से शुरू की गई है। जुहू कोलीवाड़ा इलाके में ये सभी लड़के सोमवार शाम अरब सागर में बह गए थे। पुलिस ने धर्मेश वलजी फौजिया और शुभम योगेश भोगानिया, दोनों 16 के शव बरामद किए और उन्हें आर.एन. कूपर अस्पताल भेज दिया। दो अन्य, मनीष योगेश भोगानिया (12) और जय रोशन ताजबरिया (15) अभी भी समुद्र में लापता हैं। 'बिपोरजोय' चक्रवाती तूफान...