धौलपुर सामूहिक हत्याकांड के मामले में अभियुक्त को फांसी की सजा
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर की एक स्थानीय अदालत (Local Court) ने चार लोगों की सामूहिक हत्या के 15 साल पुराने मामले में एक आरोपी को दोषी करार देते हुये बुधवार को फांसी की सजा (sentenced to death) सुनाई है। अदालत ने इसके साथ ही उस पर 10 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। विशेष न्यायाधीश (अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति निवारण प्रकरण) ने इस मामले की सुनवाई के बाद यह सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक सैयद माहिर हसन रिजवी ने बताया कि 2008 में बाड़ी थाना इलाके में हुए इस सामूहिक हत्याकांड के तीन आरोपी फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में हैं तथा उनकी...