Dhoti Not Allowed Entry

  • बेंगलुरु : धोती पहनकर मॉल पहुंचे किसान को नहीं मिला प्रवेश

    बेंगलुरु। कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु शहर के प्रसिद्ध जीटी मॉल (GT Mall) पर सरकार ने एक्शन ले लिया है। किसान को मॉल में प्रवेश न दिए जाने के मामले पर सिद्धारमैया सरकार ने मॉल को सात दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले एक किसान अपने बेटे के साथ जीटी मॉल (GT Mall) फिल्म देखने पहुंचा था। लेकिन बुजुर्ग किसान के धोती पहने होने के कारण उसे मॉल में एंट्री नहीं दी गई। सुरक्षाकर्मियों ने किसान को वहां से वापस जाने के लिए कह दिया। देश के अन्नदाता के साथ इस तरह का अमानवीय...