Dhupguri Assembly

  • तृणमूल कांग्रेस धूपगुड़ी विधानसभा सीट 4,500 वोटों से जीत

    Dhupguri Assembly :- पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धुपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय ने भाजपा की तापसी रॉय को 4,500 से अधिक वोटों से हरा दिया। कांग्रेस समर्थित सीपीआई (एम) उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा। 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में, भाजपा के बिष्णु पद रॉय ने तृणमूल कांग्रेस की मौजूदा विधायक मिताली रॉय को 4,355 वोटों के अंतर से हराया था। मुकाबला शुरू से लेकर अंत तक बेहद करीबी रहा। पहले तीन राउंड में बीजेपी उम्मीदवार मामूली अंतर से आगे चल रहे थे।  हालांकि, चौथे राउंड...