Dhyan Sadhana

  • मोदी ने खत्म किया ध्यान

    कन्याकुमारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन का ध्यान शनिवार को खत्म कर दिया। उन्होंने कन्याकुमारी के विवेकानंद स्मारक शिला में 45 घंटे की ध्यान साधना की। वे 30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंचे थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान लगाया। इसके कई वीडियो भी सामने आए। प्रधानमंत्री ने विवेकानंद शिला के पास स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की 133 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन किए। उन्हें नमन किया। इसके बाद वे शनिवार को दोपहर तीन बजे वहां से बाहर निकले।  मोदी ने बाहर आकर संदेश कहा- फिर से ये संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का...