वायु सेना का ’44 स्क्वोड्रन’ चंडीगढ़ में मनाएगा हीरक जयंती
चंडीगढ़। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का '44 स्क्वोड्रन' (44 Squadron) इस साल चंडीगढ़ में अपनी हीरक जयंती (Diamond Jubilee) मनाएगा जिसे दो साल पहले महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। वायु सेना ने शनिवार को एक बयान में बताया कि स्क्वाड्रन का समृद्ध और गौरवशाली इतिहास आधुनिक भारत के सैन्य इतिहास और सैन्य कूटनीति का केलिडोस्कोप है। यह धैर्य, साहस, समर्पण और पेशेवराना कहानियों से भरा हुआ है, जो भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) को परिभाषित करती हैं। स्क्वाड्रन का गठन 6 अप्रैल 1961 को किया गया था और यह एएन-12 विमानों से लैस था। इसने...