सूरत की उड़ी चमक
मुद्दा यह है कि भारत में सामाजिक सुरक्षा का कोई ऐसा तंत्र मौजूद क्यों नहीं है, जिससे विकट स्थितियों के समय लोगों को ऐसा न्यूनतम सहारा मिल सके और वे आत्म-हत्या जैसे हताशा के चरम कदम उठाने को मजबूर ना हों? मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गुजरात के मशहूर शहर- सूरत में पिछले 16 महीनों में हीरा पॉलिश करने वाले कम-से-कम 63 लोगों ने आत्महत्या कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक इसकी वजह रूस-यूक्रेन युद्ध से बनी परिस्थितियां हैं। मार्च 2022 के बाद से भारत के हीरा राजस्व में लगभग एक तिहाई की गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2023-24...