सीमा पार डिजिटल भुगतान समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे नेपाल, भारत
काठमांडु। नेपाल (Nepal) और भारत ई-वॉलेट (Bharat E Wallet) का उपयोग कर सीमा पार डिजिटल भुगतान (Digital Payment) के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं, जिससे मुद्रा संबंधी बाधाओं को दूर कर व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। नेपाली मीडिया (Nepali Media) की खबरों के मुताबिक इस महीने प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushpa Kamal Dahal) की भारत यात्रा के दौरान इस सौदे पर हस्ताक्षर हो सकता है। यह समझौता नेपाल में भारतीय पर्यटकों को भारतपे, फोनपे, गूगल पे और पेटीएम (Paytm) जैसे भारतीय ई-वॉलेट का उपयोग कर डिजिटल भुगतान करने की अनुमति देगा।...