Dilpreet Singh

  • दिलप्रीत सिंह पोलिग्रास पुरस्कार के लिए नामांकित

    Poligras Award :- भारतीय पुरुष हॉकी टीम के फॉरवर्ड दिलप्रीत सिंह को 2022-23 एफआईएच हॉकी प्रो लीग सीज़न के दौरान विश्व चैंपियन जर्मनी के खिलाफ उनके ओवरहेड शॉट के लिये 'पोलिग्रास मैजिक स्किल' पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है। एफआईएच हॉकी प्रो लीग के 2022-23 सीज़न के लिये पोलिग्रास मैजिक स्किल पुरस्कार के लिये नामांकन सोमवार को जारी किये गये। मतदान का आखिरी दिन 19 जुलाई है जबकि विजेता की घोषणा 21 जुलाई को की जाएगी। पोलिग्रास मैजिक स्किल पुरस्कार हॉकी दर्शकों द्वारा इस आधार पर तय किया जाता है कि उनके अनुसार सीज़न के दौरान सबसे अच्छा पल किस...