फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने ‘खाने की प्लेट’ की फोटो शेयर की
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की। खाने की यह प्लेट अंडे के क्रेप्स, कुछ टिक्की और एक एवोकाडो से सजी हुई थी। मलाइका ने फोटो का कैप्शन लिखा: “मेरी प्लेट में हैप्पीनेस… इस महीने की शुरुआत में मलाइका ने फ्रांस में नेपोलियन के मकबरे की अपनी यात्रा के कुछ पल साझा किए थे। मलाइका ने अपने पेरिस गेटअवे (Paris GateAway) की कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें एक तस्वीर में डोम डेस इनवैलिड्स, टॉम्ब्यू डे नेपोलियन के अंदर से ईसा मसीह का चित्र देखा जा सकता है। मकबरे में नेपोलियन के अवशेष...