जोशीमठ में ठंड से पीड़ितों की मुश्किलें बढीं
जोशीमठ। दरारें पड़ने से दरक रहे उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ (Joshimath) में बुधवार को मौसम का मिजाज बिगड़ने से कड़ाके की ठंड ने पीड़ितों की चिंता और बढ़ा दी। सुबह से ही जोशीमठ में बादल छाए हुए हैं और सामने की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिससे इलाके में सर्द हवाएं चल रही हैं और पिछले कुछ दिनों के मुकाबले अधिक ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम के इस बदलते मिजाज ने जोशीमठ के आपदा पीड़ितों (disaster victims) की चिंता और बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ...