कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां: खरगे
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष (Congress president) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में पार्टी के समक्ष कई चुनौतियां हैं जिनसे निपटने के लिए एकता, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की जरूरत है। पार्टी के 85वें महाधिवेशन के समापन पर उन्होंने यह भी कहा कि यह "नई कांग्रेस" का आगाज है। खरगे ने माना कि पार्टी के समक्ष आज तमाम चुनौतियां हैं, लेकिन उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि ऐसी कोई चुनौती नहीं है जिसका कि समाधान कांग्रेस नहीं निकाल सकती। इसके लिए खरगे ने एकता, अनुशासन और दृढ संकल्प को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि...