District Magistrate Gopalganj

  • गोपालगंज के मारे गए डीएम के परिजन से मिलने की कोशिश करेगा आनंद मोहन का परिवार

    पटना। बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जी कृष्णया (ji krishna) की हत्या के मामले में सजायाफ्ता आनंद मोहन (Anand Mohan) सहित 27 लोगों की रिहाई को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म है। इस बीच, पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद (Chetan Anand) ने अधिकारी के परिजनों से मिलने की इच्छा व्यक्त की है। राजद के विधायक चेतन आनंद ने बुधवार को यहां कहा कि अधिकारी जी. कृष्णया के परिवार से पूरी सहानुभूति है। उन्होंने इच्छा जताई कि उनका परिवार हैदराबाद जाकर जी.कृष्णया की पत्नी और बेटी से मिलना चाहता है। इसके लिए हैदराबाद में...