पटना एम्स के चार डॉक्टर गिरफ्तार
पटना। मेडिकल में दाखिले के लिए हुई नीट यूजी की परीक्षा के पेपर लीक और दूसरी गड़बड़ियों के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स पटना चार डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान करण जैन, कुमार शानू, राहुल आनंद और चंदन सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुख्य आरोपी पंकज सिंह के लिए सवाल हल किए थे। गिरफ्तार किए गए सभी डॉक्टरों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेज...