Doda District Encounter

  • जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़

    जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले (Doda District) में बुधवार तड़के हुए आतंकवादी हमले (Terrorist Attacks) में सेना के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1:45 बजे डोडा के चत्तरगल्ला इलाके में सेना और स्थानीय पुलिस की एक चौकी पर हमला किया। उन्होंने कहा आतंकवादियों की शुरुआती गोलीबारी (Shootout) में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ घायल हो गया। सुरक्षा बलों (Security Forces) ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों पर लगातार गोलीबारी की। सूत्रों के अनुसार, घायलों को भद्रवाह कस्बे के सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल...