Downtown Fort Worth

  • अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी में तीन की मौत, आठ घायल

    America News :- अमेरिका के टेक्सास प्रांत के डाउनटाउन फोर्ट वर्थ में गोलीबारी में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। फोर्ट वर्थ पुलिस विभाग ने मंगलवार को एक बयान में कहा, पीड़ितों में 10 वयस्क और एक किशोर था। पुलिस ने बताया कि अधिकारी सोमवार आधी रात से ठीक पहले "कोमोफेस्ट" नामक वार्षिक सामुदायिक सभा के दौरान गोलीबारी की रिपोर्ट मिलने पर जब घटना स्‍थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि पार्किंग में कई लोगों को गोली लगी है। फोर्ट वर्थ पुलिस विभाग के प्रवक्ता कैप्टन शॉन मरे ने एक संवाददाता...