Dr Pradeep Kumar Singh

  • झारखंड में चिकित्सकों ने प्रस्तावित हड़ताल वापस ली, प्रशासन ने ली राहत की सांस

    रांची। झारखंड (Jharkhand) में चिकित्सकों के विभिन्न संगठनों ने राज्य सरकार के साथ बैठक के बाद 13 मार्च को अपनी प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) झारखंड के सचिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह (Dr Pradeep Kumar Singh) ने कहा कि चिकित्सकों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने दिन के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इन मुद्दों में चिकित्सकों की उनके कार्यस्थलों पर सुरक्षा के लिए ‘नैदानिक स्थापन अधिनियम’ में संशोधन शामिल है। सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक सार्थक रही। हमने देखा...