फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया बनी ग्लीडा
fast-charging stations network चार्ज प्वाइंट ऑपरेटर फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया ने आज अपनी नई ब्रांड पहचान- 'ग्लीडा' का अनावरण किया जो अपने ग्राहकों के लिए निर्बाध और विश्वसनीय इलेक्ट्रिक गतिशीलता अनुभव प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। फोर्टम इंडिया के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि नई दृष्टि और स्थिरतापूर्ण मोबिलिटी के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के साथ, ग्लीडा अत्याधुनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे और अभिनव समाधानों के माध्यम से ई-मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने के लिए तैयार है। फोर्टम में हमारा दृष्टिकोण हमेशा कार्बन न्यूट्रल पृथ्वी का निर्माण करना रहा है, जहां स्थिरतापूर्ण...