Driving License

  • छत्तीसगढ़ में 18 लाख पंजीयन प्रमाणपत्र और ड्रायविंग लायसेंस घरों तक पहुंचे

    रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में परिवहन विभाग (Transport Department) की 'तुंहर सरकार तुंहर द्वार (Your Government Your Door)' योजना का लाभ वाहन धारकों को हो रहा है। इसी के चलते लगभग 18 लाख लोगों को इसका न केवल लाभ मिला है, बल्कि स्मार्ट कार्ड (Smart Card) आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र (Registration Certificate) और ड्रायविंग लायसेंस (Driving License) आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं। परिवहन विभाग द्वारा 'तुंहर सरकार तुंहर द्वार' योजना लोगों की बेहतर सुविधा के लिए संचालित है। इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है। जन केन्द्रित इस सुविधा के...