ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए मिलकर कार्रवाई का आह्वान
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग निर्वाचन क्षेत्र (Anantnag Constituency) से लोकसभा सदस्य हसनैन मसूदी (Hasnain Masoodi) ने मंगलवार को कश्मीर में ड्रग्स की समस्या से निपटने के लिए मिलकर कार्रवाई करने का आह्वान किया। अनंतनाग में जिला अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए मसूदी ने नशा मुक्ति (Deaddiction) और पुनर्वास कार्यक्रमों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जिले में लगभग 500 संदिग्ध नशा पीड़ितों की पहचान की गई है। पीड़ितों को नशामुक्त करने और दूसरों को इस आदत से रोकने के लिए हर संभव प्रयास...