मुंबई एयरपोर्ट पर निर्यात खेप में मिला ड्रग्स, 3 गिरफ्तार
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (CST) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 21 करोड़ रुपये कीमत की 10 लाख टैबलेट्स वाले निर्यात खेप को पकड़ा है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। बाद में अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की गई, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, खुफिया जानकारी के आधार पर सेंट्रल इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) और मुंबई सीमा शुल्क क्षेत्र-3 (Mumbai Customs Zone-3) ने लगभग 10 लाख टैबलेट से भरे ट्रामाडोल-एक्स225 (Tramadol-X225) के निर्यात खेप को रोका और जांच की। ये भी पढ़ें- http://नेपाल बस हादसे में 6 की मौत, 28 घायल अधिकारी ने कहा...