डीयू के शताब्दी समारोह में शामिल हुए मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों और प्राध्यापकों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की तारीफ की और यह भी कहा कि आज इस विश्वविद्यालयों में छात्रों से ज्यादा छात्राएं हैं और यह देश में लिंगानुपात सुधरने का भी संकेत है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी समारोह में हिस्सा लिया। यूनिवर्सिटी के सभी पूर्व वाइस चांसलरों को भी इसमें आमंत्रित किया गया था। बहरहाल, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा- एक समय था जब छात्र किसी संस्थान में एडमिशन से पहले प्लेसमेंट...