ठहरा ट्रैफिक, बढता भारत!
दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के रंगपुरी से रजोकरी के बीच के हिस्से को बंद करने की खबर है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने इस खबर का शीर्षक 'नाईटमेयर एनएच 48’ (एनएच 48 का दुस्वप्न)'दिया। हां, दिल्ली से गुरूग्राम आने-जाने वालों के लिए अगले 90 दिन बुरे सपने जैसे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का फैसला इसलिए है क्योंकि द्वारका एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का एक फ्लाईओवर और दो अंडरपास बन रहे है। द्वारका एक्सप्रेसवे से, दिल्ली और गुडगाँव को जोड़ने वाला एक वैकल्पिक रास्ता मिलेगा। सो विकास के खातिर कुछ दिन तकलीफ! पर तकलीफ? उसका क्या अनुमान संभव है? इसी दिल्ली-गुरूग्राम रास्ते के अनवरत...