Dwarkesh

  • दिग्गज कन्नड़ अभिनेता द्वारकेश का निधन

    बेंगलुरु। कन्नड़ फिल्म अभिनेता, निर्देशक एवं निर्माता द्वारकीश (Dwarkesh) का मंगलवार को निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे। अभिनेता द्वारकीश लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे और आज दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन (Death) हो गया। द्वारकीश के निधन से कन्नड़ फिल्म उद्योग में शोक छा गया और कई सैंडलवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया (Social Media) पर उनके निधन पर गहरा दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। Dwarkesh Passes Away अभिनेता के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान पर रखा जायेगा ताकि लोग अपने प्रिय अभिनेता के अंतिम दर्शन कर सकें। दिवंगत...