ई-सिगरेट से युवाओं में बढ़ सकता है तनाव
E-Cigarette :- एक अध्ययन से यह बात सामने आई है कि, जो युवा ई-सिगरेट का सेवन करते हैं, उनमें दीर्घकालिक तनाव की शिकायत होने की संभावना दोगुनी हो जाती है। इटली के मिलान में यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसाइटी इंटरनेशनल कांग्रेस में प्रस्तुत यह शोध कनाडा के 15 से 30 वर्ष की आयु के 905 लोगों पर किया गया था, जिनमें से 115 लोगों ने ई-सिगरेट का इस्तेमाल किया था। अध्ययन से संकेत मिलता है कि जो युवा ई-सिगरेट का उपयोग करते हैं, उनका जीवन स्तर खराब होता है। तनाव को शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन उत्पन्न करने के लिए जाना...