e-commerce platform
नई दिल्ली। ई कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्ट्री ने अपने ऐप में इंस्टेंट मैसेजिंग फीचर लांच किया है। कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि इस सेवा की मदद से विक्रेता और ग्राहकों के बीच सीधा संपर्क हो सकेगा। इस नई पहल का उद्देश्य भारत में स्थानीय विक्रेताओं और निर्माताओं को सशक्त बनाना है। चैट सुविधा का उपयोग करते हुए विक्रेता सीधे मैसेजिंग टूल के माध्यम से ऑर्डर की जानकारी ले सकते हैं और अपने उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा कर पाएंगे। क्लब फैक्ट्री प्लेटफॉर्म पर लगभग 70 प्रतिशत विक्रेताओं ने अपने ग्राहक से सीधे तौर पर इंटरैक्ट कर पाएंगे और कस्टमर बेस को बढ़ा पाएंगे। इसमें महिलाओं के कपड़े, मोबाइल और एक्सेसरीज के साथ होम कैटेगरी वाले सेलर शामिल हैं।
मौजूदा त्योहारी सीजन में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के कारोबार में पिछले वर्ष की तुलना में दो गुना बढोतरी होने की उम्मीद जतायी गयी है