घटती आमदनी और चमकती अर्थव्यवस्था!
हमारे सामने दो हकीकतें हैः पहली यह कि नोटबंदी के बाद आम जन की आमदनी घटने और इसके परिणामस्वरूप उपभोग और मांग में गिरावट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह आगे ही बढ़ता जा रहा है।...कोरोना के बाद 2020-21 में भारतीय मध्य वर्ग एक तिहाई सिकुड़ गया। मध्य वर्ग में मौजूद नौ करोड़ लोगों में से सवा तीन करोड़ लोग वापस गरीब या नव-मध्य वर्ग (मध्य वर्ग से नीचे लेकिन गरीबी रेखा से ऊपर) की श्रेणी में चले गए। फिर अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट है कि कोरोना महामारी ने 23 करोड़ भारतीयों को वापस गरीबी रेखा के नीचे धकेल...