विज्ञापन होर्डिंग हादसे में 16 मौतों पर एजेंसी निदेशक Bhavesh Bhinde गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को विज्ञापन एजेंसी एगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक Bhavesh Bhinde को गिरफ्तार किया जो उस बिलबोर्ड की मालिक हैं। और जो 13 मई को घाटकोपर में गिर गया जिस वजह से 16 लोगों की मौत हो गई थी और 74 अन्य लोग घायल हो गए। Bhavesh Bhinde की कंपनी ने घाटकोपर पूर्व के पंत नगर में 120x120 फुट का विज्ञापन होर्डिंग लगाया था। जो 13 मई को बेमौसम बारिश और तेज हवाओं की चपेट में आने के बाद ढह गया। और विशाल होर्डिंग एक व्यस्त पेट्रोल पंप पर गिर गया, जिसके पास फंस गया इसकी...