जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ईद की नमाज
श्रीनगर/जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को ईद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। ईद की नमाज भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। वहीं, विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में हजारों मुसलमान सामूहिक नमाज के लिए एकत्र हुए। ईद की सबसे बड़ी नमाज श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके में हजरतबल मस्जिद (Hazratbal Mosque) में हुई। यहां सैकड़ों मुसलमान ईद की नमाज के लिए एकत्र हुए। इस मौके पर घाटी और जम्मू संभाग के अन्य शहरों और कस्बों में विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने के बाद मुसलमानों ने एक-दूसरे को बधाई दी। तीन...