Eight Burnt Alive By Electric Current

  • रेलवे स्टेशन पर करंट से आठ जिंदा जले, एक दर्जन झुलसे

    धनबाद। हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग (Howrah-New Delhi Rail Route) के धनबाद (Dhanbad) गोमो के बीच निचितपुर रेल फाटक (Nichitpur Rail Gate) पर बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां हाईटेंशन तार (High Tension Wire) की चपेट में आने से 8 लोग जिंदा जल गए हैं, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। ये भी पढ़ें- http://मप्र में भाजपा 2 सौ से ज्यादा सीटें जीतेगी : शिवराज जिंदा जले और झुलसे तमाम लोग ठेका मजदूर हैं। ये लोग रेलवे लाइन पर पोल लगा रहे थे। इस दौरान पोल 25 हजार वोल्ट (25 Thousand Volts) के हाईटेंशन तार के संपर्क...