यमन में कबाइली बंदूकधारियों के बीच संघर्ष में आठ की मौत
अदन (यमन)। यमन (Yemen) के उत्तरपूर्वी तेल समृद्ध प्रांत मारिब (Marib) में कबाइली बंदूकधारियों के बीच संघर्ष में आठ लोगों की मौत (Death) हो गई और कम से कम 15 अन्य घायल हो गए। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्थानीय सरकार के एक अधिकारी ने शुक्रवार को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मारिब के अल वादी जिले (Al Wadi District) में अल मुनीफ (Al Muneef) और अल फहीह (Al Faheeh) जनजातियों के बंदूकधारियों के बीच गुरुवार की रात संघर्ष शुरू हुआ और शुक्रवार सुबह तक जारी रहा। दो जनजातियों के बीच भूमि के स्वामित्व को...