चुनाव आयुक्त गोयल की नियुक्ति को चुनौती
नई दिल्ली। चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है। गैर सरकारी संगठन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स, एडीआरर ने अरुण गोयल की चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति को चुनौती दी है। गौरतलब है कि गोयल की नियुक्ति के बाद चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट का एक अहम फैसला आया था, जिसमें अदालत ने प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता विपक्ष और चीफ जस्टिस की एक कमेटी बना कर चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति का आदेश दिया था। बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए सोमवार को सूचीबद्ध किया...