संविधान का मुख्य चुनावी मुद्दा बन जाना
लोकसभा चुनाव 2024 की शुरुआत में क्या किसी ने सोचा था कि इस बार का लोकसभा चुनाव संविधान बचाने के नाम पर होगा? विपक्ष की जो पार्टियां संविधान बचाने के नाम पर चुनाव लड़ रही हैं उन्होंने भी नहीं सोचा था। तभी पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार में संविधान का जिक्र नहीं था। दूसरे चरण से संविधान का जिक्र शुरू हुआ और तीसरे चरण से राहुल गांधी ने हाथ में संविधान लेकर मंच से भाषण करना शुरू किया। भाजपा के लिए यह अचंभित करने वाली बात थी। उसको लग रहा था कि विपक्ष के पास न कोई नेता...