सुप्रीम कोर्ट का चुनावी प्रक्रिया पर फैसला..?
भोपाल। ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठाए गए सवालों पर आपके फैसले से उन लोगों को ठेस हुई है, जो मौजूदा चुनावी प्रक्रिया के चलते मतदान तक के अधिकार से वंचित हो गए हैं। जबकि उनका कोई क़ुसूर भी नहीं था। आम तौर पर मतदाता सूची को अपडेट करने के नाम पर हर निर्वाचन क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के नाम गायब हो गए हंै ! कैसे ! आम तौर पर मतदाता सूची को दुरुस्त करते समय तभी किसी मतदाता का नाम हटाया जाता है जब या तो वह लिखे पते पर निवास नहीं कर रहा होता, अथवा उसका निधन हो चुका...