पलामू में बिजली तार गिरने से चार घर स्वाहा
रांची। झारखंड में पलामू (Palamu) जिले के हैदरनगर थाना (Hyder Nagar police station) क्षेत्र के सजवान में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार (electric wire) गिरने से लगी आग में चार घर जल कर खाक हो गए। इस अग्नि कांड में लाखों का नुकसान हुआ है। गैस सिलेंडर फटने के बाद आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। कई मवेवियों की भी मौत हो गयी। गनीमत यह रही कि घरों से सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए। जिनके घर जले उनमें राजेश्वर मेहता, सुरेंद्र मेहता, ललन मेहता व गुड़ु मेहता शामिल हैं। ग्रामीणों के सहयोग से बच्चों और बुजुर्गो को...