Electricity Demand

  • तमिलनाडु में ऊर्जा की मांग रिकॉर्ड 19 हजार मेगावाट के पार

    चेन्नई। तमिलनाडु (Tamil Nadu) में भीषण गर्मी के बीच राज्य में बिजली (Electricity) की मांग 19 हजार मेगावाट को पार कर गई है, जो इतिहास में सबसे ज्यादा है। तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री वी. सेंथिल बालाजी (V Senthil Balaji) ने ट्वीट किया कि राज्य के इतिहास में पहली बार 19 अप्रैल को बिजली की अधिकतम खपत 41.82 करोड़ यूनिट रही। बिजली की मांग 19,087 मेगावाट तक पहुंच गई। यह पहली बार है जब बिजली की मांग 19,000 मेगावाट को पार कर गई है। मंत्री ने कहा कि बिना बिजली कटौती के मांग पूरी की गई और इसे राज्य सरकार (State...