चीन ने तूफान के लिए इमरजेंसी रिस्पांस एक्टिव किया
बीजिंग। चीन मौसम विज्ञान प्रशासन (China Meteorological Administration) ने मंगलवार को तूफानी के लिए इमरजेंसी रिस्पांस (Emergency Response) एक्टिव कर दिया है। यहां पर आगामी दिनों में मध्य और पूर्वी क्षेत्रों के विशाल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश (Torrential Rain) होने का अनुमान है। मंगलवार से गुरुवार तक बारिश दक्षिण-पश्चिम सिचुआन प्रांत और मध्य हुबेई प्रांत (Hubei Province) से हेनान, शानदोंग, हेबेई, शन्शी, अनहुइ, जिआंगसू, हुनान और जियांगसू तक फैल जाएगी। ये भी पढ़ें- http://जम्मू में तेज आवाज के बाद पेट्रोल पंप के पास मची भगदड़ रिपोर्ट के अनुसार, वहीं शुक्रवार से रविवार तक बारिश दक्षिण की ओर झेजियांग और फुजियान की...