दिल्ली के लोगों से केजरीवाल की भावुक अपील
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है और उनको दो जून को फिर से जेल जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई अंतरिम जमानत की अवधि एक जून को समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद उनको सरेंडर करना है। उससे पहले शुक्रवार यानी 31 मई को उन्होंने दिल्ली के लोगों से एक भावुक अपील की की। उन्होंन एक वीडियो जारी करके यह अपील की, जिसमें दिल्ली के लोगों से उनके परिवार का ख्याल रखने को कहा। उन्होंने केंद्र सरकार और जेल अधिकारियों पर खुद को...