European Parliament elections

  • यूरोपीय सियासत में भूचाल

    यूरोपीय संसद के चुनाव में दक्षिणपंथी और धुर-दक्षिणपंथी पार्टियों को मिली जोरदार कामयाबी ने वहां की मध्यमार्गी व्यवस्था में एक तरह का भूकंप ला दिया है। फ्रांस में धुर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल रैली लगभग 32 फीसदी वोट लेकर पहले स्थान पर रही। इस झटके से हिले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने संसद भंग कर नया चुनाव कराने का एलान तुरंत कर दिया। अब 30 जून को फ्रेंच संसद का चुनाव होगा। यूरोपीय निर्वाचन में मैक्रों की पार्टी को मेरी ली पेन की नेशनल रैली की तुलना में आधे वोट ही हासिल हुए। उधर जर्मन चांसलर ओलोफ शोल्ज की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी...