आखिर ब्रेकअप के बाद भी Ex-Partner को क्यों नहीं भूल पाते हैं लोग
ब्रेकअप काफी लोगों के लिए एक कड़वा अहसास होता है और ये यकीन कर पाना भी मुश्किल होता है कि जिसके साथ जिंदगी बिताने की कसमें खाईं थीं, वही इंसान अब लाइफ का हिस्सा नहीं रहा। ऐसी में आपके दोस्त और करीबी आपको आगे बढ़ने की सलाह देते हैं, लेकिन इमोशन कोई ऑन-ऑफ बटन की तरह काम नहीं करता। आपके लिए अपने Ex-Partner को भुला पाना बेहद मुश्किल है, आइए जानते है इसके वजह क्या है। आपने सुना होगा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है और प्यार में तो ये काफी मायने रखती है। टूटे हुए दिल का सहारा बन...