बारिश के मौसम में अपनी आंखों का ऐसे रखें ख्याल
इस समय बारिश का मौसम चल रहा हैं, कई जगह खूब बारिश हो रही है, लोग खूब बरसात का आनंद ले रहे है, बारिश का मौसम खुशियां तो लाता है, लेकिन यह आंखों के लिए थोड़ा परेशानी वाला भी हो सकता है। इस मौसम में पिंक आई का इंफेक्शन (infection) होने का खतरा ज्यादा रहता है। कंजंक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) एक आम आंखों का इंफेक्शन (infection) है, जो वायरस, बैक्टीरिया या एलर्जी के कारण हो सकता है। इसमें आंखें लाल हो जाती हैं, खुजली होती है और आंखों से पानी निकलता रहता है। मानसून के दौरान आंखों में इंफेक्शन (infection) का खतरा...