अमृतसर दवा फैक्ट्री में आग से सात की मौत
Amritsar Factory Fire :- पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार तड़के एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि आग से प्रभावित निवासियों को पास के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। घटना मजीठा रोड पर हुई। फैक्ट्री में रसायनों के भंडारण के कारण आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आपदा के समय फैक्ट्री में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था और कर्मचारी बेहोश पाए गए। बचाव कार्य जारी है। (आईएएनएस)