Fair

  • धनबाद में मेले के दौरान भोजन करने के बाद 80 लोग बीमार

    धनबाद। झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले के एक गांव के मेले में कथित तौर पर चाट मसाला वाली खाद्य सामग्री (Food item) के सेवन के बाद 80 लोग बीमार पड़ गए, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार शाम करमाटांड़ पंचायत क्षेत्र में हुई। अधिकारियों ने कहा कि हुचुकधांट गांव के लोगों ने भोक्ता मेले से लौटने के बाद पेट दर्द की शिकायत की और वे उल्टी कर रहे थे। अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉक्टर यू.के. ओझा ने कहा कि उनमें से अस्सी लोगों को रात करीब साढ़े 10 बजे शहीद निर्मल...