fake PMO officers

  • किरण पटेल पर पुलिस की बड़ी मेहरबानी!

    भारत में लोगों की सामूहिक याद्दाश्त बहुत कमजोर होती है। तभी ज्यादातर लोग किरण पटेल को भूल गए होंगे। वैसे भी पिछले कुछ दिनों में इतने सारे ठगों की एक जैसी कहानियां आई हैं कि सब गडमड भी हो गया है। एक के बाद एक ऐसे फ्रॉड पकड़े गए हैं, जो प्रधानमंत्री कार्यालय या अपने को किसी दूसरे केंद्रीय मंत्रालय का अधिकारी बता कर लोगों से ठगी करते थे। लेकिन इन सबमें किरण पटेल सबसे अलग था। उसने जम्मू कश्मीर जाकर अपने को प्रधानमंत्री कार्यालय का बड़ा अधिकारी बताया और यह भी संकेत दिया कि उसे किसी बड़े मिशन में...