झूठे आरोप लगाकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश: सीएम सिद्दारमैया
मैसूर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने भाजपा और जेडीएस पर मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूमि आवंटन घोटाले के संबंध में झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने शनिवार को कहा कांग्रेस ने विपक्ष की पदयात्रा के खिलाफ जन आंदोलन सम्मेलनों का आयोजन किया। हमने लोगों से कहा है कि वे झूठ बोल रहे हैं, वे झूठे आरोपों के साथ पदयात्रा कर रहे हैं। वे सिद्धारमैया (Siddaramaiah) की छवि पर काला धब्बा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। वे चुनी हुई सरकार को हटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "वे मेरे...