Family Caregiver

  • फैमिली केयरगिवर बनेगा टीबी काे हराने का सशक्त जरिया

    Tuberculosis :- ट्यूबरक्लॉसिस (टीबी) पर अंकुश लगाने को  उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब इसके मरीजों की समुचित देखभाल के लिए फैमिली केयरगिवर कार्यक्रम शुरू करने जा रही है।  विभाग का मानना है कि यह टीबी को हराने में सशक्त भूमिका अदा कर सकता है। टीबी मरीज की उचित देखभाल और सहयोग प्रदान करने में परिवार के सदस्य अहम भूमिका निभा सकते हैं। पारिवारिक देखभालकर्ता अक्सर रोगी की देखभाल सुनिश्चित करने वाले प्राथमिक प्रदाता होते हैं और उनकी भागीदारी टीबी से पीड़ित व्यक्ति के उपचार परिणामों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य...