फैटी लिवर डिजीज का जल्द पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड जरूरी
नई दिल्ली। फैटी लिवर डिजीज (Fatty Liver Disease) का जल्द पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) जरूरी है, सिर्फ ब्लड टेस्ट पर्याप्त नहीं है। विशेषज्ञों ने गुरुवार को कहा कि इस समय फैटी लिवर डिजीज का पता लगाना मुख्य रूप से मरीज के इतिहास, फिजिकल एग्जामिनेशन (Physical Examination) और ब्लड टेस्ट के कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है, जिसमें लिवर एंजाइम लेवल और लिवर फंक्शन के मार्कर शामिल हैं। हालांकि, विशेषज्ञों ने कहा कि अल्ट्रासाउंड और फाइब्रो स्कैन (Fibro Scan) जैसे इमेजिंग स्टडी, लिवर को देखने और फैट जमा होने का पता लगाने में मदद कर सकते हैं। कोलकाता के अपोलो...