क्या तब नहीं सोचा गया?
प्रश्न उठता है कि क्या जब चीनी कंपनियों के निवेश पर प्रतिबंध लगाए गए, तब उसके परिणामों पर नहीं सोचा गया था? क्या भारत सरकार भावावेश में निर्णय लेती है? क्या अब यह सोचा गया है कि उस प्रतिबंध में छूट देने का क्या संदेश जाएगा? क्या उससे चीन का हौसला नहीं बढ़ेगा? fdi rule china investment एक अमेरिकी मीडिया संस्थान की ये खबर हैरत में डालने वाली है कि भारत सरकार ने 2020 में चीन के जिन निवेशों पर प्रतिबंध लगाए थे, अब वह उनमें कुछ ढील देने पर विचार कर रही है। ये प्रतिबंध जून 2020 में गलवान...