कैलिफोर्निया में शक्तिशाली तूफान से 16 लोगों की मौत
सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका (America) के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य कैलिफोर्निया (California) में तूफान (Storm) और बाढ़ में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को तुलारे काउंटी (Tulare County) में हाईवे 99 पर सड़क पर बिजली का तार व एक पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना (Accident) में दो मोटर चालकों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 16 तक पहुंच गई। यह संख्या पिछले दो वर्षों में संयुक्त रूप से जंगल की आग में मारे गए लोगों की तुलना में अधिक है। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम (Gavin Newsom) ने एक बयान में...